पेयजल की समस्या से परेशान ग्रामीणों का एसडीएम ऑफिस पर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

पेयजल की समस्या से परेशान ग्रामीणों का एसडीएम ऑफिस पर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
X

फूलियाकलां ( प्रकाश तोषनीवाल ). गर्मी की शुरुआत होने के साथ ही कस्बे के ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है । पेयजल समस्या के समाधान करने की मांग एवं पेयजल आपूर्ति के समय का अंतराल कम करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आज राज्यपाल के नाम एसडीएम कार्यालय मे ज्ञापन सौंपा है ।

राज्यपाल के नाम एसडीएम कार्यालय मे अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कलीम मोहम्मद को सौंपें गए ज्ञापन मे ग्रामीणों ने बताया कि जलदाय विभाग द्वारा चंबल परियोजना का पानी कस्बे के उपभोक्ताओं के नलों मे पहले 48 घंटे मे एक घंटा पानी सप्लाई किया जाता था । लेकिन गर्मी की शुरुआत के साथ ही जलदाय विभाग ने मनमानी करते हुए विगत 15 दिनों से पानी सप्लाई का समय अंतराल बढा़कर 96 घंटे मे कर दिया गया है । जिससे ग्रामीणों के सामने पीने के पानी का संकट खडा हो गया । पानी आपूर्ति का समय बढा़ कर 96 घंटे करने से लोगों को तपती गर्मी मे एक मटका पानी के लिए पारंपरिक जल स्रोतों पर भटकना पड़ रहा है । ज्ञापन मे ग्रामीणों ने कस्बे मे पहले की भांति 48 घंटे मे जलापूर्ति करने की मांग की है । तीन दिन मांग नही मानने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है । ग्रामीण जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौपने एसडीएम कार्यालय पंहुचे ।

ज्ञापन सौंपने के दौरान फूलियाकलां प्रशासक आजाद राव , हरिसिंह लामरोड़ , गणेश सोनी , राजेंद्र गोखरू , राहुल हेडा़ , बीरम लाल रैगर , मुन्ना कुरेशी , देवखुश गोदारा , कमलेश सोमानी , लालाराम रावण , कद्दुस ब्योपारी , रामधन जाट , सोनू नोलखा , अचल पाराशर , छोटूलाल धोबी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे ।

Next Story