सवाईपुर क्षेत्र में फिर छाया घना कोहरा, जनजीवन प्रभावित
X
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में रविवार की सुबह कोहरे के साथ हुई, क्षेत्र में एक बार फिर से घना कोहरा देखने को मिला, कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा, सवाईपुर सहित बनकाखेड़ा, बड़ला, ढ़ेलाणा, सालरिया, रेडवास, सोपुरा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, कुड़ी, खजीना, कांदा आदि ग्रामीण क्षेत्र दोपहर तक कोहरे की आगोश में समाया हुआ रहा है, विजिबिलिटी बहुत ही कम होने के चलते वाहन चालक धीमी रफ्तार के साथ हेडलाइट जलाकर गुजर रहे हैं, ग्रामीण अलाव जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे हैं, सर्द हवाओं से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में दुबके हुए रहे, वही दिनभर सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए ।।
Next Story