सवाईपुर क्षेत्र में दुसरे दिन भी छाया घना कोहरा, जनजीवन रहा प्रभावित

X
By - मदन लाल वैष्णव |30 Jan 2026 12:47 PM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) । सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, रेड़वास, गुवारड़ी, कुड़ी, बोरखेड़ा, बोर्डियास, खजीना, कांदा, खरेड़, पिथास, सोलंकिया का खेड़ा आदि कई गांवों में दुसरे दिन शुक्रवार को भी घना कोहरा छाया रहा । क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में दिन चढ़ने के साथ ही कोहरा बढ़ने लगा । कोहरे में विजिबिलिटी कम होने के चलते हाईवे पर चलने वाले वाहनों को हेडलाइट का प्रयोग कर गुजरना पड़ा, वहीं कोहरे के साथ सर्द हवाओं ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी, ग्रामीण व स्कुली बच्चे अलाव तापकर सर्दी से बचने का प्रयास करते दिखे । कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ और लोगों की दिनचर्या भी असर पड़ा । सुबह 10 बजे बाद सुर्य देव के दर्शन हुए । धुप निकलने पर मौसम साफ हुआ ।।
Tags
Next Story
