भीलवाड़ा में घना कोहरा बना हादसे की वजह, मांडल ओवर ब्रिज पर टैंकर पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत
भीलवाड़ा। प्रदेश में लगातार छाए घने कोहरे का असर जनजीवन के साथ सड़क सुरक्षा पर भी साफ दिखाई दे रहा है। भीलवाड़ा जिले के मांडल क्षेत्र में रेलवे ब्रिज ओवर ब्रिज पर घने कोहरे के कारण शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कोहरे के चलते दृश्यता बेहद कम होने से एक टैंकर और अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की बोलेरो पिकअप आमने सामने से टकरा गईं।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो पिकअप पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे के समय पिकअप में सवार कर्मचारी बुरी तरह फंस गए, हालांकि राहत की बात यह रही कि सभी यात्री बाल बाल बच गए। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया गया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण घना कोहरा और कम दृश्यता बताया जा रहा है। पुलिस ने वाहन चालकों से कोहरे के दौरान विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।
