सवाईपुर क्षेत्र में छाया घना कोहरा, 50 मीटर रही विजिबिलिटी

सवाईपुर क्षेत्र में छाया घना कोहरा, 50 मीटर रही विजिबिलिटी
X


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, रेड़वास, कुड़ी, बोरखेड़ा, बोर्डियास, खजीना, कांदा, खरेड़, सोलंकिया का खेड़ा, अगरपुरा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है, घने कोहरे से विजिबिलिटी 50 मीटर होने से कुछ दूरी पर स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है । ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ाकेदार सर्दी का दौर जारी है, घने कोहरे के चलते पेड़ पौधों के नीचे ओंस की बूंदों से मानों बारिश हो रही है, घने कोहरे में नेशनल हाईवे 758 पर वाहन धीमी रफ्तार के साथ हेड लाइट जलाकर गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं, सर्दी के चलते गांव के बाजार व गलियां सुनी दिखाई दे रही हैं, कोहरे में स्कूली बच्चे स्कूल जाते हुए दिखाई दिए, सुबह 10 बजे तक भी घना कोहरा छाया रहा, इसके बाद सूर्य देव के निकलने से मौसम खुल गया ।।

Tags

Next Story