देवरिया–उलाई सड़क बदहाल, टेंडर पास होने के बावजूद दो साल से निर्माण अटका; जनता में नाराजगी

X
By - vijay |25 Nov 2025 1:01 PM IST
भीलवाड़ा |देवरिया से उलाई तक खजुरिया श्याम जाने वाला महत्वपूर्ण मार्ग लंबे समय से टूट-फूट की हालत में पड़ा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क का टेंडर गायत्री देवी के विधायक कार्यकाल में ही पास हो गया था। इसके बाद विधायक पितलिया को पदभार संभाले दो साल होने को आए हैं, लेकिन सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ।
लोगों का आरोप है कि कई बार समस्या बताने के बावजूद जनप्रतिनिधियों ने सड़क की दयनीय स्थिति पर ध्यान नहीं दिया। खराब सड़क के कारण रोजमर्रा की आवाजाही मुश्किल हो रही है और ग्रामीण जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Next Story
