पुलिस लाइन स्कूल के स्काउट गाइड मिनी जंबूरी के लिए रवाना

पुलिस लाइन स्कूल के स्काउट गाइड मिनी जंबूरी के लिए रवाना
X

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुलिस लाइन भीलवाड़ा के स्काउट तथा गाइड के छात्र-छात्राएं 6 दिवसीय जिला स्तरीय जुबली मिनी जंबूरी के लिए शाहपुरा में भाग लेने हेतु रवाना हुए। स्काउट कैप्टन जितेंद्र कुमार ब्यावट तथा गाइड मास्टर अनु जैन के सानिध्य में दोनों दल के स्काउट तथा गाइड शारीरिक बौद्धिक सामाजिक आध्यात्मिक एवं भावनात्मक विकास संस्थाओं का विकास करते हुए एक उत्तरदायी नागरिक के रूप में विकसित करने संबंधी विभिन्न गतिविधियां करेंगे । इस अवसर पर बालक बालिकाओं को विश्व भातृत्व,परस्पर प्रेम, सहयोग, टोली भाव एवं राष्ट्रीय भावात्मक एकता के खुले पाठ पढ़ने व अभ्यास के सुअवसर प्राप्त करेंगे । संस्था प्रधान मोहम्मद फारूक रंगरेज ने बताया की स्थानीय विद्यालय में लगभग 70 से अधिक छात्र-छात्राएं स्काउट तथा गाइड से जुड़े हुए हैं और निरंतर गतिविधियों में भाग ले रहे हैं संस्था प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर स्काउट तथा गाइड को रवाना किया ।

Next Story