उप मुख्यमंत्री बेरवा का सवाईपुर में स्वागत

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर के कोटड़ी चौराहे पर उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का भव्य स्वागत किया गया । जीवन ज्योति सेवा संस्थान के द्वारा कोटडी चौराहे पर उपमुख्यमंत्री बेरवा का माला व साफा पहनाकर तथा तलवार भेंटकर स्वागत किया, इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, भीलवाड़ा महापौर राकेश पाठक मौजूद थे । उपमुख्यमंत्री बेरवा आज मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम के तहत हरियालो राजस्थान वृक्षारोपण महा अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, इसी दौरान सवाईपुर के कोटड़ी चौराहे पर जीवन ज्योति सेवा संस्थान प्रदेशाध्यक्ष हरिओम गोस्वामी एवं महावीर गोस्वामी तथा ग्रामीणों के द्वारा ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया । इस दौरान ओमप्रकाश काष्ट, राजीव सुराणा, कैलाश बेरवा, राजेश पुरी, रोहित पुरी, भंवरलाल जाट, चिराग जैन आदि कई मौजूद रहे ।
