उप मुख्यमंत्री डॉ बैरवा 12 दिसंबर को व 13 को लखावत आयेंगे भीलवाड़ा दौरे पर

X
By - राजकुमार माली |11 Dec 2025 8:36 PM IST
भीलवाड़ा, । उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा 12 दिसंबर को राजसमंद से प्रस्थान कर प्रातः 11.30 बजे भीलवाड़ा पहुंचेगे तथा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेगे। तत्पश्चात विविध कार्यक्रमों के पश्चात भीलवाड़ा से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
इसी प्रकार राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत 13 दिसंबर को बांसवाडा से प्रस्थान कर सायं 5 बजे मालासेरी डूंगरी (भीलवाड़ा) पहुंचेगे तथा मालासेरी डूंगरी के सौंदर्यीकरण एवं सुविधाएं विकसित किये जाने के संबंध में विचार विमर्श करेंगे । तत्पश्चात सायं 6ः30 बजे मालासेरी डूंगरी (भीलवाड़ा) से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
Next Story
