डिप्टी सीएम ने वार्ड 22 के नर्बदेश्वर महादेव मंदिर में किया सहस्त्रधारा अभिषेक

भीलवाड़ा । नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा श्रावण मास के पावन अवसर पर 70 वार्डों के 70 मंदिरों में 70 अभिषेक कार्यक्रम के सत्रहवें दिन वार्ड 22 के अंतर्गत आजादनगर एफ सेक्टर में नर्बदेश्वर महादेव मंदिर में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने महापौर राकेश पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के साथ भगवान महादेव का पूजन एवं सहस्त्रधारा अभिषेक कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और मंगलमय जीवन की शिवचरणों में कामना की। पंडित योगेन्द्र शास्त्री ने विधिवत पूजा अर्चना संपन्न कराई।
इस अवसर पर डिप्टी सीएम बैरवा ने कहा कि शहर के विकास एवं खुशहाली की कामना के साथ सनातन संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नगर निगम का 70 वार्डों के 70 मंदिरों में अभिषेक का आयोजन सराहनीय प्रयास है। महापौर राकेश पाठक ने कहा कि निगम के इस विशिष्ट आयोजन में शहर के सभी वार्डों के निवासी श्रद्धा के साथ सहभागी बन रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने निगम के आयोजन को धर्म और अध्यात्म के क्षेत्र में अनूठी पहल बताया।
इस दौरान वार्डवासियों ने उपमुख्यमंत्री के प्रथम बार वार्ड में आगमन पर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर प्रताप मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह राव, रोहित गगरानी, अनुराग गगरानी, अंशिका माहेश्वरी, राधेश्याम अजमेरा, गोपाल समदानी, प्रमोद पोरवाल, धनपत चंडालिया, सुरेंद्र छिपा, गोपाल शर्मा, सुरेश शर्मा, महेंद्र पोखरना, प्रमोद अग्रवाल, देवलाल शर्मा, बालकिशन शर्मा, मुकेश काकाणी, सुषमा गगराणी, प्रिया गगराणी, मंजू छिपा, प्रेमदेवी शर्मा, गायत्री शर्मा, संगीता सोमानी, राकेश पोरवाल, साक्षी शर्मा, अभिलाषा,ज्योति शर्मा सहित वार्डवासी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।