पर्याप्त वर्षा के बावजूद 100 कॉलोनियों के 60 हजार से अधिक लोग शुद्ध पेयजल से वंचित
भीलवाड़ा। पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी एवं जिला कलेक्टर नमित मेहता से चम्बल पेयजल से वंचित कॉलोनियों को चम्बल का पानी उपलब्ध कराने की मांग की है। जाजू ने बताया कि पीएचईडी द्वारा भीलवाड़ा नगर परिषद क्षेत्र एवं आसपास की कुमुद विहार, कमला विहार, यमुना विहार, गोकुल विहार, राधे नगर, सुजुकी एनक्लेव, सुशान्त सिटी, जम्भेश्वर नगर सहित लगभग 100 कॉलोनियों को निजी कॉलोनियां बताकर उन्हें चम्बल की पेयजल लाईन से नहीं जोड़ा जा रहा है जिससे शहर के 60 हजार से अधिक लोगों को पिछले 12 वर्षों से अशुद्ध, प्रदूषित व हाई टीडीएस का पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है जिससे पेट के अनेक रोग एवं बाल झड़ने जैसी समस्याएं हो रही है।
जाजू ने बताया कि वंचित कॉलोनियों द्वारा नगर विकास न्यास को विकास शुल्क व कन्वर्जन शुल्कों का भुगतान किये जाने के बावजूद भी पेयजल उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जाजू ने जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कर पीएचईडी एवं नगर विकास न्यास से शुद्ध पेयजल की गंभीर व पुरानी समस्या से निजात में सहयोग प्रदान करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि जाजू ने भीलवाड़ा के नागरिकों को शुद्ध व स्वच्छ पेयजल का संवैधानिक अधिकार उपलब्ध कराने हेतु राजस्थान उच्च न्यायालय में जनहित याचिका भी दायर की है। जाजू ने कहा कि यदि जल्दी ही चम्बल का शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं कराया गया तो वंचित कॉलोनिवासियों को आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा।