डीएमएफटी स्वीकृति के बाद भी बदहाल सड़क, नेवरिया–जवासिया खेड़ा मार्ग से जनता परेशान

डीएमएफटी स्वीकृति के बाद भी बदहाल सड़क, नेवरिया–जवासिया खेड़ा मार्ग से जनता परेशान
X


गुरला:-चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन विधानसभा क्षेत्र के राशमी उपखंड के नेवरिया जो चित्तौड़गढ़ जिले में है वहां से भीलवाड़ा जिले को जोड़ने वाली सड़क नेवरिया से जवासिया खेड़ा तक लगभग 2.5 किलोमीटर की कच्ची सड़क के कारण क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क का डामरीकरण नहीं होने `से आमजन, मजदूरों, विद्यार्थियों और' मरीजों को रोजाना कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है।

शासन प्रशासन मीडिया में भी जानकारी होते हुए भी कार्य पर ध्यान नहीं

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बीते 15 वर्षों से लगातार सड़क डामरीकरण की मांग कर रहे हैं। इस दौरान चुनावी सभा में विधायक जीनगर ,सांसद सीपी जोशी इस सड़क निर्माण कार्य शीघ्र पुरा करने की बात कही साथ ही सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी चित्तौड़गढ़, मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी जयपुर, कलक्टर मुख्यमंत्री को पत्राचार किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त 181 हेल्पलाइन,की मासिक जनसुनवाई, जनसंपर्क पोर्टल, सीएम पोर्टल एवं प्रधानमंत्री सड़क एप पर भी कई बार शिकायतें दर्ज कराई गई, कई बार समाचार पत्र की हेडलाइन बनी के बावजूद इसके आज तक सड़क का डामरीकरण नहीं हो पाया है।

भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ दोनों जिलो की संपर्क सड़क

उल्लेखनीय है कि यह सड़क दो जिलों को जोड़ने के साथ-साथ विधानसभा सीधे जोड़ने का मार्ग है। प्रतिदिन सैकड़ो लोग व मजदूर इसी मार्ग से आवागमन करते हैं। उक्त सड़क को डीएमएफटी योजना की गवर्निंग काउंसिल की बैठक सहित पूर्व की कई बैठकों में सम्मिलित कर अनुमोदन कर दिया। वित्तीय स्वीकृति भी जारी हो गई।

रोड कार्य आदेश का विवरण

कार्य का नाम - BT Road Neveriya to Jawasiya (DMFTscheme) स्वी राशि:-70-00 लाख, कार्यर्यादेश राशि 6340982-00/ कार्य प्रा. दि. 13/10/2023 रखी गई संवेद‌क का नाम श्री साँवलिया एन्टर‌प्राइजेज कांटी (गंगरार)- व कार्यकारी ऐजेन्सीः- सार्वजनिक निर्माण विभाग इखण्ड चित्तौडगढ़ (राज.)

विद्यार्थियों और मरीजों को समस्या से परेशान

बरसात के मौसम में हालात और गंभीर हो जाते हैं। उदयपुर के लिए,मरीज व 108 एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंचत पाते। आसपास के विधार्थी को परेशानी उठानी पड़ती है।

क्षेत्रवासियों की मांग

क्षेत्रवासियों ने डीएमएफटी योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुई सड़क निर्माण यदि वर्तमान संवेदक कार्य नहीं कर रहा है तो उसे विड्रॉल कर दुसरे संवेदक को कार्य देकर शीघ्र सड़क का डामरीकरण कराने की मांग की है।

नेवरिया से जवासिया खेड़ा तक सड़क निर्माण डीएमएफटी योजना में स्वीकृत है संवेदक यदि सड़क निर्माण नहीं करने पर इसे विड्रॉल कर नये संवेदक को कार्य देकर सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा

Next Story