चाह माह से अधिक बीत जाने के बावजूद सरकारी जमीन से नहीं हटा अतिक्रमण

X
By - मदन लाल वैष्णव |23 April 2025 1:29 PM IST
कबराड़िया राकेश जोशी ) कबराड़िया ग्राम की सार्वजनिक भूमि, पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की लोगों ने मांग की है। ग्राम की सरकारी भूमि खसरा नम्बर 1063. की 1.4038 हैक्टर भूमि पर पथर के साथ ही कांटेदार तार के साथ पोल जाली लगाकर भूमि पर कब्जा कर लिया गया है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने 24 दिसम्बर 2024 को जन सुनवाई में जिला कलेक्टर को की । इसके साथ ही कई बार 181 पर शिकायत दर्ज करवाई गई । लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इस जमीन पर पानी का नाला है जिसे अतिक्रमियों द्वारा पूरा मिट्टी से भर दिया गया है । जिससे पानी की निकासी में बाधा आ रही है । ग्रामीणों ने बताया कि अतिक्रमण नहीं रोका गया तो भविष्य में गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है।
Tags
Next Story
