कड़कड़ाती ठंड में भीलवाड़ा में फ्लावर शो का अवलोकन, विधायक कोठारी ने जमीन दिलाने का आश्वासन दिया

कड़कड़ाती ठंड में भीलवाड़ा में फ्लावर शो का अवलोकन, विधायक कोठारी ने जमीन दिलाने का आश्वासन दिया
X

भीलवाड़ा शहर की MTM सोसाइटी, मे आयोजित फ्लावर शो 2026 में आज शहर विधायक अशोक कोठारी द्वारा फ्लावर शो का अवलोकन किया गया सोसाइटी द्वारा पर्यावरण के संरक्षण और पर्यावरण में रुचि पैदा करने वाले कार्यों की सराहना की गई तथा विधायक कोठारी ने प्लांट लवर समिति द्वारा किए जा रहे पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यों को देखते हुए भविष्य में एक स्थाई रूप से जमीन आवंटन करने का आश्वासन प्रदान किया. उनके साथ में सामाजिक प्रतिनिधि और उद्योगकर्मी भी साथ थे जिन्होंने सोसाइटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना, सचिव प्रियंका सोमानी और संजय राठी ने उन्हें विभिन्न प्रकार के पुष्प, केकटश, आदि फूलों से अवगत कराया, जिसमें बाल किशन जी द्वारा संचालित किचन गार्डन ओन रूफ टॉप और

बोनसाई पौधे का विशेष आकर्षण रहेगा. वित्त सचिव राकेश तिवारी ने भविष्य में किए जाने वाले राष्ट्रीय स्तर पर फ्लावर शो की महत्वाकांक्षा बताई,

कैलाश सोनी ने बताया कि अपराह्न बाद एडिशनल एसपी हेमंत कुमारद्वारा भी फ्लावर शो का अवलोकन किया गया तथा उन्होंने सोसाइटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की, नियमित कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में भारती , हेमल , हर्षा कटियार,सुशील डांगी, रेणू मानसिंहका,भूपेंद्र राणावत,कुसुम कोगटा ,रूपा परशुरामपूरियां,भारती शर्मा, मधु कोगटा,रेखा शर्मा,आशा खंडेलवाल,अंकुर जैन,हर्ष कटिहार,पूनम महादेव, हरविंदर कौर,प्रतिभा जी मानसिंहका,रेखा सोडाणी ,संगीता काबरा,सीमा गोयल,सुनील तलेसरा,पंकज मिश्रा आदि उपस्थित रहे.

Next Story