वंदे मातरम् का 150 वां वर्ष बड़लियास थाने में मनाया

X
By - राजकुमार माली |15 Nov 2025 9:23 PM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के बड़लियास थाने में राज्य सरकार के निर्देशानुसार वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्व होने के उपलक्ष में आज शनिवार थाना परिसर में राष्ट्रीय गीत, वंदे मातरम और स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर महेंद्र मीणा की मौजूदगी में प्रारंभ हुआ, जिसमें जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक उपस्थित पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रगीत गाकर राष्ट्रीय चेतना के इस महान अवसर को नमन किया, वहीं सर्वेश स्वदेशी अपनाओ का संकल्प भी लिया ।।
Next Story
