भीलवाड़ा विधानसभा में सरकार द्वारा विशेष बजट से 20 करोड़ रूपए के होंगे विकास कार्य

भीलवाड़ा। शहर विधायक अशोक कोठारी के प्रयासों से भीलवाड़ा विधानसभा में डीएमएफटी फंड से 20 करोड़ रूपए के कार्य होंगे। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि विधायक कोठारी द्वारा भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों के विकास व जीर्णोद्धार के लिए की गई विधायक अनुशंसा पर सरकार ने डीएमएफटी फंड से 10 करोड़ 88 लाख रूपए के बजट की राशि स्वीकृत की। इससे भीलवाड़ा के सरकारी विद्यालयों की दशा सुधरेगी तथा पेयजल की सुचारु सप्लाई हेतु 7 करोड़ 27 लाख रूपए व माधव गौशाला नौगांवा वाली सड़क चौड़ाई करण करते हुए नवीनीकरण हेतु 1 करोड़ 80 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। कुल 20 करोड़ रूपए के कार्यों की स्वीकृति भीलवाड़ा विधानसभा के लिए जारी की गई। ज्ञात रहे की पूर्व में राज्य सरकार ने डीएमएफटी फंड के उपयोग हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार बिना सक्षम अनुमति के डीएमएफटी फंड के उपयोग पर रोक लगाई थी, इस हेतु विधायक अशोक कोठारी के प्रयासों से उक्त धनराशि केवल भीलवाड़ा विधानसभा में प्राप्त हुई है। जिससे विधानसभा में विकास हो सकेगा। विधायक कोठारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा व वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार जताते हुए कहा की इस धनराशि से भीलवाड़ा के सर्वांगीण विकास में सभी सरकारी विद्यालयों का विकास हो पाएगा एवं पेयजल की समस्याओं के निराकरण हेतु टेल एन्ड व मिसिंग लिंग्स पर नवीन पाइपलाइन बिछाकर अतिशीघ्र जनता को राहत मिल सकेगी।