भजन संध्या में लिया भक्तों ने भजनों का आनंद

भजन संध्या में लिया भक्तों ने भजनों का आनंद
X

भीलवाड़ा ! जूनावास तेजाजी का चौक के पास स्थित श्री शीतला माता मंदिर प्रांगण मे नागौरी परिवार द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ संपन्न तत्पश्चात तेली समाज प्रदेश प्रवक्ता शिवलाल तेली, ने बताया कि, भजन संध्या में भजन गायक भंवरलाल वैष्णव सहित कहीं कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी मौके पर दिनेश सेन, जगदीश जागा,अनिल जागा,चांदमल सोनी, श्याम वैष्णव, दिलीप कोली, देवेंद्र कोली, सियाराम, रमन राठी, भंवर शर्मा डांसर, दामोदर तापड़िया, मुरली राठी, गोपाल सोनी, सुरेश नागौरी आदि ने, घरमे पधारो.. होलिया में उड़े रे गुलाल माता रानी रा मंदिर म रंग मत डारे रे कानुडा मारो गुर्जर मारे रे श्री चारभुजा रा मंदिर में सहित संगीतम भजनों की दी प्रस्तुतियां जिसमें महिलाओं/पुरुषों ने जमकर नृत्य किया ! महाआरती के बाद प्रसाद वितरित किया । मौके पर विनोद वैष्णव, बहादुर सोनी, सत्य नारायण प्रजापत, भीमाशंकर पाराशर,रामलाल तेली, संपत तेली, शिवलाल जादम,शिव प्रकाश राठी, श्याम सोनी, ओमप्रकाश तेली, शंकर रेगर सहित, सैकड़ो महिलाएं मौजूद थी |

Tags

Next Story