बच्चों से लेकर बड़ों तक गरबा में झूमे श्रद्धालु

बच्चों से लेकर बड़ों तक गरबा में झूमे श्रद्धालु
X

भीलवाड़ा में गरबा प्रेमियों के लिए सेन समाज द्वारा सेन युवा एकता मंच के बैनर तले गरबा 2 का भव्य आगाज होटल हर्ष पैलेस में 3 दिवसीय आयोजन की शुरुआत हुई इस आयोजन में शहर के विभिन्न गरबा प्रेमी शामिल हुए सेन युवा एकता मंच मीडिया प्रवक्ता दिनेश सेन उपरेड़ा ने बताया कि गरबा महोत्सव का प्रथम दिवस होने के बावजूद भी भक्ति संस्कृति उत्साह का अद्भुत माहौल बन गया जो नशा मुक्त सेन समाज संकल्प के साथ माँ दुर्गा की आरती करते हुए जय दुर्गा माँ शेरा वाली माँ जयकारे के साथ शुरूआत की गई प्रथम पूज्य श्री गणेश वंदना करते हुए जुनावास के अमित सेन की दोनों बेटियों अक्षिता और एंजेल ने दी शानदार प्रस्तुति दी उसके बाद मंच पर आसीन हुए मुख्य अतिथि, जिनमें दुर्गालाल सेन, मनोहर सेन, सुरेश कुमार सेन, महावीर रूपवर्षा, प्रेम सईवाल, ओम टुकड़वाल, रतन लाल सेन, सुरेश सेन, मुकेश सेन, जसराज सेन, शंकर सेन, बाबुलाल सेन, गोपीलाल सेन, बालूलाल सेन, महावीर सेन, प्रवीण सेन, रमेश सेन, भैरूलाल सेन, श्रवण सेन, गोपाल सेन, कैलाश सेन, सुरेश सेन और दिलखुश सेन शामिल रहे मुख्य अतिथियों के आगमन मंच आसीन के बाद सभी का उपहारणा, गरबा महोत्सव प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया उसके बाद दशम सेवा समिति पुर टीम द्वारा महाकाल की आरती का भव्य आयोजन किया गया सेन समाज द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव में एंकर दीपशिखा द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पहले महिला वर्ग, ओर फिर कपल गरबा, के पश्चात भक्ति भजनों के साथ सभी ने आयोजित गरबा कार्यक्रम का आनंद लिया इस अवसर पर समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और एक-दूसरे के साथ गरबा खेलकर आनंद उठाया और देवी दुर्गा की आराधना की अंत में बेस्ट गरबा खेलने वाले का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया कार्यक्रम में फूड स्टॉल और सेल्फी प्वाइंट भी आकर्षण का केंद्र रहे, जहां लोगों ने जमकर मस्ती की और यादगार तस्वीरें खींचीं अंत में, विकास सेन पांसल द्वारा सभी से आग्रह किया गया कि कल फिर ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग कार्यक्रम में सम्मिलित हों और गरबा महोत्सव का भरपूर आनंद ले सकें

Tags

Next Story