साप्ताहिक रामायण पाठ में उमड़े श्रद्धालु

साप्ताहिक रामायण पाठ में उमड़े श्रद्धालु
X

भीलवाड़ा । श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से रविवार को हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में हरियाली तीज धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर भगवान राम रामेश्वरम का लहरिया श्रृंगार किया गया। दोपहर बाद साप्ताहिक रामायण पाठ का आयोजन भी रामधाम के प्रवचन हाल में हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। ट्रस्ट के सचिव अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि हरियाली तीज पर ठाकुर जी को सुंदर हिंडोले पर झुलाया गया। हरियाली सजावट, पुष्प-मालाओं और दीप-प्रकाश से सजे मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। ठाकुर जी के हिंडोला दर्शन ने सभी का मन मोह लिया। ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश मानसिंहका ने बताया कि पिछले 70 वर्षों से निरंतर चल रही रामचरित मानस पाठ की परंपरा इस बार भी उसी श्रद्धा और अनुशासन के साथ निभाई गई। चौपाइयों की मधुर ध्वनि और वातावरण में गूंजती आरतियों ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद से भर दिया। आयोजन के संचालन में प्रह्लाद भदादा, शांति लाल पोरवाल, और जगदीश भदादा का विशेष योगदान रहा।

श्रावण मास में चल रहे शिव अभिषेक ने आयोजन को और भी पावन बना दिया। इसी बीच अंताक्षरी और भजन मंडली की प्रस्तुति ने भक्तिमय माहौल को भव्यता दी। विशेष रूप से नंदू देवी लड्डा, श्वेता अग्रवाल और राधा अग्रवाल के सावन के भजनों ने सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मधुर स्वरों में गाए गए भजनों से पूरा रामधाम गूंज उठा और श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए।

समापन पर ठाकुर जी के हिंडोले की झांकी के दर्शन के साथ सभी ने भक्ति और सेवा का संकल्प लिया। हरियाली तीज और साप्ताहिक पाठ का यह आयोजन रामधाम की भक्ति परंपरा को नई ऊर्जा और भव्यता प्रदान कर गया।

तुलसीदास जयंती की तैयारियां जोरों पर

उधर ट्रस्ट की ओर से आगामी 31 जुलाई को आने वाली तुलसीदास जयंती को लेकर तैयारी चल रही है। प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि रामचरितमानस पर 30 जुलाई को सुबह 10 से 11 बजे तक अनिल भाई के सानिध्य में अंताक्षरी प्रतियोगिता होगी। इसमें मातृशक्ति वह पुरुष दोनों भाग लेंगे चौपाइयों पर आधारित प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। तुलसीदास जयंती के उपलक्ष में 30 जुलाई सुबह 11 बजे से 22 घंटे का अखंड रामायण पाठ शुरू होगा जिसमें दो-दो घंटे में श्रद्धालु बदलेंगे। इसके लिए सुभाष नवाल, राकेश सिंघल, अभिषेक अग्रवाल, ललित हेडा, नवरत्न पारीक, रमेश नवाल, मुकेश सेन, ओमप्रकाश अग्रवाल, ओमप्रकाश लड्डा, संजीव गुप्ता, कैलाश सोमानी, गोविंद प्रसाद सोडानी को प्रभारी बनाया गया है। रात्रि के प्रहर में प्रभारी एडवोकेट रामपाल शर्मा व अनिल बिरला मांडल रहेंगे। ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश मानसिंहका ने बताया कि तुलसीदास जयंती पर 31 अगस्त को संत रामदास रामायण संत उमेशधारी काछोला, स्वामी अच्युतानंद के सानिध्य में धर्मसभा में संत तुलसीदास के जीवन चरित्र पर चर्चा की जाएगी।

Tags

Next Story