श्री अजारदारान दिगम्बर जैन मंदिर आमलियों की बारी में उत्तम तप की आराधना उमड़े श्रद्वालु

श्री अजारदारान दिगम्बर जैन मंदिर आमलियों की बारी में उत्तम तप की आराधना उमड़े श्रद्वालु
X



भीलवाड़ा। अजारदारान दिगम्बर जैन मंदिर आमलियों की बारी में उत्तम तप की आराधना हुई। पर्यूषण महापर्व के सातवे दिन बहुत ही भक्ति भाव से समस्त प्रतिमाओं के अभिषेक तथा शांतिधारा की गई।

नवीन चौधरी ने बताया की मूलनायक श्री पार्श्वनाथ भगवान पर 108 रिद्धि मंत्रो से अभिषेक, शांति धारा पुण्यार्जक सुनिल कुमार, सुशांत कुमार,अग्रवाल जैन परिवार रोंपा ने की तथा ऊपर बड़ी वेदी में रमेश, दीपक, अरुण अग्रवाल ने अभिषेक किया। मंदिर ट्रस्ट के प्रदीप चौधरी ने उत्तम तप धर्म के बारे में बताते हुए कहां कि उत्तम तप धर्म अध्यात्म का मूल हैं। दस लक्षण पर्व पर विधान की पूजन बड़े ही भक्ति भाव से से की गई। मंदिर में नियमित सायंकाल आरती की जा रही हैं। भक्तामर स्त्रोत का वाचन हो रहा हैं तथा 48 दीपक से आरती की जा रही हैं।

Next Story