कृष्ण-रुक्मणी विवाह के प्रसंग पर झूमे श्रद्धालु; आज निकलेगी ठाकुर जी की बारात, होगा तुलसी विवाह

कृष्ण-रुक्मणी विवाह के प्रसंग पर झूमे श्रद्धालु; आज निकलेगी ठाकुर जी की बारात, होगा तुलसी विवाह
X


​भीलवाड़ा । ग्रीन पार्क स्थित श्री कुंज में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान मंगलवार को भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणी विवाह का प्रसंग अत्यंत धूमधाम से मनाया गया। वृंदावन के निंबार्क आश्रम के महंत मोहनशरण शास्त्री के सानिध्य में आयोजित इस कथा में भगवान की सजीव झांकी सजाई गई। भजनों की धुन पर भक्त भाव-विभोर होकर नाचने लगे और पूरा पांडाल जयकारों से गुंजायमान हो उठा।

​आयोजन प्रमुख शंभूदयाल सोनी व प्रहलाद सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में नगर निगम के पूर्व सभापति ओमप्रकाश नारायणीवाल, जिला अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष उमेद सिंह राठौड़, सचिव पंकज दाधीच, और गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा के जिला अध्यक्ष महावीर आचार्य सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे। योगेंद्र सिंह कटार, बलराज आचार्य, अवतार सिंह कोयल, पीतांबर वैष्णव, मोनिका पारीक और ममता प्रजापत सहित स्वर्णकार समाज के प्रबुद्ध जनों ने संत श्री का आशीर्वाद लिया। व्यास पीठ का पूजन श्याम सुंदर और अक्षत सोनी ने किया। कार्यक्रम का संचालन हंसा व्यास द्वारा किया गया और व्यवस्थाओं में सोम शर्मा का सक्रिय सहयोग रहा।

ठाकुर जी की आज निकलेगी बारात, सजेगी विवाह की झांकियां

बुधवार को कथा का समय सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा, जिसमें सुदामा चरित्र का मर्मस्पर्शी वर्णन किया जाएगा। इसके पश्चात, शाम 4 बजे गांधीनगर स्थित निंबार्क आश्रम से ठाकुर जी की भव्य बारात निकाली जाएगी। बारात में शामिल होने के इच्छुक भक्तों को दोपहर 3 बजे तक आश्रम पहुंचना होगा। यह बारात नाचते-गाते हुए शाम 5:15 बजे कथा स्थल पर पहुंचेगी, जहाँ इसका भव्य स्वागत किया जाएगा। बारात के आगमन के बाद शाम 6:15 बजे बड़ पीपल विवाह और तुलसी विवाह का विशेष आयोजन होगा। इस दौरान शिव-पार्वती विवाह की मनमोहक झांकी भी सजाई जाएगी। आगामी 15 जनवरी, गुरुवार को विशाल भंडारे के साथ महोत्सव का समापन होगा।

Next Story