देवराज बने जाट समाज कोटड़ी ब्लॉक के अध्यक्ष

X
By - vijay |31 Aug 2025 10:59 PM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- आम चोखला जाट समाज के द्वारा आज रविवार को कोटडी में आयोजित विशाल वाहन रेली व शोभायात्रा समारोह के दौरान सर्वसहमति से जाट समाज कोटड़ी ब्लॉक के अध्यक्ष पद पर देवराज जाट को नियुक्त किया गया । कोटड़ी में आज आम चोखला जाट समाज के द्वारा तेजा दशमी के उपलक्ष पर विशाल वाहन रैली व शोभायात्रा का आयोजन किया, इस दौरान सर्वसम्मति से जाट समाज कोटड़ी ब्लॉक अध्यक्ष पद पर देवराज जाट सोपुरा को मनोनीत किया गया,
Next Story
