धामनिया पीएमश्री स्कूल सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के रूप में होगा विकसित
आकोला (रमेश चंद्र डाड) केंद्र सरकार की पीएम श्री योजना की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2024-25 में अनुमोदित गतिविधि में राज्य के प्रथम चरण में चयनित 402 पीएम श्री स्कूलों में से 105 स्कूलों के संस्था प्रधानों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण हुआ।
यह प्रशिक्षण राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के तत्वाधान में आईआईएम उदयपुर में हुआ। जिसमें ब्लॉक माण्डलगढ़ के चयनित स्कूल के संस्था प्रधानों ने भाग लिया । उच्च माध्यमिक वर्ग में माण्डलगढ़ ब्लॉक में से चयनित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धामनिया की संस्था प्रधान विजय लक्ष्मी मीणा ने बताया कि ब्लॉक मांडलगढ़ के स्कूल पीएम श्री स्कूल धामनिया का चयन पीएम श्री योजना के तहत किया गया था।
संस्था प्रधान मीणा ने बताया कि केंद्र सरकार की मंशा के अनुरूप पीएम श्री स्कूल को सेंटर आफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाना है। इसके लिए लीडरशिप से स्कूली शिक्षा में उच्च गुणवत्ता प्रदान करने के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट उदयपुर में पांच दिवसीय नेतृत्व संवर्धन प्रशिक्षण हुआ। जिसमें विभिन्न उच्च कोटि के संस्थानों से आए विषय विशेषज्ञों ने सेशन आयोजित किया। प्रोफेसर अशोक बनर्जी ने वित्त में उत्कृष्टता का प्रबंधन, प्रोफेसर विजयता दोषी ने टीम निर्माण कौशल को बढ़ाना, निर्णय लेने में धारणाएं ,प्रोफेसर के पांडुरंग भट्टा ने स्कूली शिक्षा की 21वीं सदी की चुनौतिया,नेतृत्व के मुद्दे, प्रोफेसर राकेश गोदानी ने स्कूल प्रधानाचार्य के लिए प्रभावशाली संचार ,प्रोफेसर रंजन मित्तल ने मूल्य आधारित संगठन, स्कूल विकास की दृष्टिकोण, प्रोफेसर दीना बनर्जी ने नेतृत्व के द्वारा परिवर्तन आदि विभिन्न विषयों पर वार्ता का प्रस्तुत की गई। स्कूली शिक्षा में विशेषज्ञता का प्रदान करने के लिए लीडरशिप प्रोग्राम हुआ।
पीएम श्री स्कूल के संस्था प्रधान विजय लक्ष्मी मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धामनिया ब्लॉक माण्डलगढ़ का प्रतिनिधित्व किया ,राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की प्रतिनिधि निशा अग्रवाल ने भाग लिया
प्रतियोगिताएं व रोल प्ले गतिविधियां होगी -
प्रधानाचार्य विजय लक्ष्मी मीणा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों से स्कूलों में नवाचार के साथ स्टूडेंट्स के समग्र विकास के प्रयास किए जाएंगे ।पीएम श्री स्कूल में विगत सत्र से स्टूडेंट्स के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न गतिविधियां होगी ।स्टूडेंट में 21वीं सदी के विभिन्न मूल्य आधारित कौशल विकसित करने के लिए कई प्रतियोगिताएं ,रोल प्ले, उनमें विज्ञान, गणित,सर्किल का निर्माण, ल अनुसंधान की प्रति रुचि जागृत करने के लिए राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत कई गतिविधियां, मॉडल निर्माण, शैक्षिक भ्रमण होंगे। हरित स्कूल विकसित करने के लिए ग्रीन स्कूल बनाने के बेहतरीन प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें छात्रों में अध्ययन के प्रति रुचि जागृत हो उनका समग्र विकास हो।