रायपुर में धर्म रक्षा निधि अभियान की शुरुआत

रायपुर  में  धर्म रक्षा निधि अभियान की शुरुआत
X

रायपुर कस्बे में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल प्रखंड रायपुर द्वारा धर्म रक्षा निधि अभियान की शुरुआत हुई, जिसमें बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। अभियान का शुभारंभ विहिप भीलवाड़ा ग्रामीण के जिला अध्यक्ष जगदीश चंद्र झवर की अगुवाई में किया गया।कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला प्रचारक महेश शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष मुकेश सेन, बजरंग दल के तहसील संयोजक दिनेश लक्षकार, प्रखंड मंत्री जितेंद्र वैष्णव, दिनेश सिंह तवर, सुनील शर्मा, लोकेश सेन, कालूलाल गुर्जर और गौरव कोठारी सहित संगठन के कई सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए।अभियान के दौरान उपस्थित लोगों को धर्म रक्षा निधि के उद्देश्य और इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही, विश्व हिंदू परिषद किन-किन क्षेत्रों में कार्य करती है, इसके बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में धर्म, संस्कृति और संगठनात्मक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक धर्म प्रेमी बंधुओं को इस अभियान से जोड़ना रहा।

Next Story