धीरज गुर्जर ने की गिरदावरी कराकर किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग, दी आन्दोलन की चेतावनी
भीलवाड़ा । जहाजपुर-कोटड़ी, भीलवाड़ा सहित सम्पूर्ण मेवाड़ क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से किसानों की सारी फसलें पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है। साथ ही, पशुधन का चारा भी नष्ट हो चुका है और किसानों को आर्थिक संकट के साथ-साथ अपने पशुधन के लिए चारे की व्यवस्था करने में भी भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने मुख्यमंत्री भजन लाल से इस आपदा की घड़ी में किसानों के प्रति अपने कर्तव्य को याद करते हुए तत्काल विशेष गिरदावरी करवाकर मुआवजा प्रदान कराने की मांंग को लेकर पत्र लिखा है ताकि किसान भाई अपनी आजीविका चला सकें।
राजस्थान सरकार किसान भाइयों की तत्काल मदद करे, अन्यथा सड़क से लेकर सदन तक किसान भाइयों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से भाजपा सरकार की होगी।