धीरज गुर्जर का जन्मदिन: 'धार्मिक सेवा सप्ताह' की शुरूआत, बालाजी मंद‍िरों में हो रहे है सुंदरकांड पाठ

X

भीलवाड़ा (हलचल)। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के राष्‍ट्रीय सच‍िव धीरज गुर्जर का 47वां जन्मदिन 15 अगस्त को धार्मिक आस्था और सेवा के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर को 'धार्मिक सेवा सप्ताह' की आज शुरुआत मंगलवार को मेवाड़ सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों के प्रमुख बालाजी मंदिरों में सुंदरकांड पाठ के साथ हुई। तीन दिवसीय कार्यक्रमों को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्‍साह है।

कांग्रेस के जुझारू नेता धर्मवीर धीरज गुर्जर के जन्‍मदिन को लेकर तीन कार्यक्रम के पहले द‍िन भीलवाड़ा के संकट मोचन हनुमान, पेच के बालाजी व हठीले हनुमान मंदि‍र सह‍ित भीलवाड़ा और प्रदेश के मंद‍िरों में सुंदरकांड पाठ समर्प‍ित कार्यकर्ताओं द्वारा आयोज‍ित क‍िया गया है। कार्यकर्ताओं ने बालाजी से अपने नेता की दीर्घायु की कामना की है।

इस धार्मिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत दूसरे द‍िन 13 अगस्त को निशुल्क चिकित्सा शिविर और पर्यावरण संरक्षण के तहत 1 लाख पौधे प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए जाएंगे। वहीं, 14 अगस्त को प्रदेशभर की गोशालाओं में जाकर गायों को चारा एवं लापसी खिलाई जाएगी।

धीरज गुर्जर का मुख्य जन्मोत्सव कार्यक्रम 15 अगस्त को उनके न‍िज आवास पर भीलवाड़ा में आयोजित किया जाएगा, जिसमें वे धर्मगुरुओं और संतों का आशीर्वाद लेंगे। जबकि भीलवाड़ा से ही नहीं बाहर से भी कार्यकर्ता और समर्थक बधाई देने पहुंचेंगे। कई नेताओं के यहां आने का कार्यक्रम है।

यह कार्यक्रम भीलवाड़ा जिले की सभी 15 तहसीलों के अलावा जयपुर, कोटा, अजमेर, टोंक, नागौर, जोधपुर, बूंदी, करौली, दौसा, अलवर और बारां जिलों में भी श्रद्धा एवं सेवा भाव के साथ आयोजित किया जाएगा।


Next Story