धोबी समाज ने मनया होली स्नेह मिलन व फाग महोत्सव

भीलवाड़ा । होली के महापर्व पर महर्षि वशिष्ठ धोबी समाज सेवा ट्रस्ट द्वारा होली स्नेह मिलन एवं फाग महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। उत्सव की शुरुआत लड्डू गोपाल जी का विशेष फूलों द्वारा श्रृंगार कर फूलों की होली खिलाई गई।
अध्यक्ष महावीर पायक ने बताया कि कार्यक्रम प्रातः 11.00 बजे से 6.30 तक चला जिसमें खेलकूद (कुर्सी तोड़, रस्सी कस्सी, बैलून दौड़, नींबू चम्मच दौड़ आदि साहित्य एवं सांस्कृतिक (भजन, कविता पाठ, नृत्य रासलीला, प्रश्नोत्तरी, अंताक्षरी) उपयुक्त कार्यक्रमों में महिला पुरुष, बालक एवं बालिका ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
अंत में समाज के वरिष्ठों द्वारा संयुक्त परिवार को बढ़ावा देने एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम स्नेह भोज के पश्चात समाप्त हुआ विशेष आकर्षण फूलों की होली एवं ऑर्गेनिक कलर द्वारा तिलक लगाकर होली खेली गई जिसमें समाज के सभी बंधुओं ने इसकी सराहना की।