आकर्षण का केन्द्र बनी डिजीटल कलाकृतियां

X
By - भारत हलचल |17 Sept 2024 5:18 PM IST
भीलवाड़ा। स्थानीय आकृति कला संस्थान भीलवाड़ा एवं गुजरात स्टेट ललित कला अकादमी के सहयोग से आयोजित वड़ोदरा के प्रसिद्ध डिजीटल कलाकार सुरेश खेरे की एक प्रदर्शनी के दूसरे दिन कलाप्रेमियों ने अवलोकन कर सराहना की। सचिव कैलाश पालिया ने बताया कि शहर में (एआई) से निर्मित कलाकृतियों की यह पहली प्रदर्शनी है। जिसमें अत्याधुनिक शैली में निर्मित सभी माध्यम में बनी कलाकृतियों को दर्शक काफी पसंद कर रहे है।
Next Story
