सुपोषण दिवस पर डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण का आयोजन

सुपोषण दिवस पर डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण का आयोजन
X

फूलियाकलां (राजेश शर्मा)। फूलियाकलां नवसृजित पंचायत समिति के नवसृजित ग्राम पंचायत खेड़ा हेतम के आंगनवाड़ी पाठशाला उमा का खेड़ा पर अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित अर्पण सेवा संस्थान के सहयोग से सुपोषण दिवस के दौरान डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

ट्रेनिंग में क्लस्टर कॉर्डिनेटर गौतम कुमार छीपा द्वारा सुपोषण दिवस के महत्व पर चर्चा की गई और सभी सरकारी योजनाओं जैसे अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना तथा ई-श्रमिक कार्ड के लाभों की जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित महिलाओं को डिजिटल भुगतान की प्रक्रिया और इसके फायदे भी समझाए गए।

कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शारदा गर्ग, सहायिका ललिता वैष्णव तथा लाभार्थी महिलाएं मौजूद रहीं। प्रशिक्षण के सफल आयोजन पर सभी ने अर्पण सेवा संस्थान का आभार व्यक्त किया।

Tags

Next Story