खस्ताहाल पानी की टंकी बनी खतरा, हादसे का मंडरा रहा डर

X
By - vijay |30 Aug 2025 12:09 AM IST
भीलवाड़ा (मांडल)। रेलवे स्टेशन नगर सरकारी संकुल के पास स्थित पानी की टंकी पिछले कई दिनों से जर्जर हालत में खड़ी है। ग्रामीणों ने बताया कि टंकी से लगातार पानी टपक रहा है और ढांचा पूरी तरह कमजोर हो चुका है।
राधेश्याम ने बताया कि यदि समय रहते मरम्मत नहीं की गई तो टंकी कभी भी धराशायी हो सकती है, जिससे विद्यालय और मुख्य रास्ते पर बड़ा हादसा होने की आशंका है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जल विभाग को शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही टंकी की मरम्मत नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
Next Story
