नलों से आ रहा है गंदा पानी, सिंधुनगर निवासी परेशान

नलों से आ रहा है गंदा पानी, सिंधुनगर निवासी परेशान
X

भीलवाड़ा । सिंधु नगर क्षेत्र में गोविंद धाम मंदिर के पास सिंधु नगर निवासियों के पिछले 15 दिन से घरों में दूषित पानी आ रहा है जिसको लेकर क्षेत्रवासी काफी परेशान है । गंदे पानी की वजह से बदबू का फैलना और नहाने धोने की काफी परेशानी हो रही है। क्षेत्रीय निवासी व सामाजिक सरोकार निभाने वाले डॉक्टर मोहनलाल थावानी का कहना है कि इस दूषित पानी की वजह से आमजन को काफी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण चर्म रोग , शिर से बाल झड़ना ,आंखों में भीगापन आना इस तरह की अन्य कई बीमारियों को बढ़ावा मिल रहा है ।

जलदाय विभाग व चंबल परियोजना में लगे कर्मचारियों का कोई सहयोग नहीं है । स्थानीय प्रशासन है कि इस तरह की मूलभूत समस्या से मुक्त करवाया जाए । यथाशीघ्र दूषित पानी को रोका जाए सिंधु नगर क्षेत्र में कहीं भी कोई भी पाइप लाइन लगेज हैं तो उन्हें मरम्मत कर ठीक करवाया जाए । इस तरह के दूषित पानी के कारण क्षेत्र और गली मोहल्ले में यह एक बहुत बड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है । सिंधु नगर वासियों ने प्रशासन से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिला। गंदे पानी की रोकथाम के लिए प्रशासन पाइप लाइनों को चेक करवाए ताकि लोगों को तरह-तरह की बीमारियों से बचाया जा सके ।

Next Story