दिव्यांग सहायता शिविर 12 से, पोस्टर का विमोचन, बैठक में दी जिम्मेदारियां

भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की ओर से 12 फरवरी को काशीपुरी वकील कॉलोनी महेश समिति एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से होने वाले दिव्यांग सहायता शिविर को लेकर पोस्टर का विमोचन बुधवार को किया गया।
काशीपुरी वकील कॉलोनी महेश समिति के सचिव गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि पोस्ट में शिविर की सारी जानकारी एवं भारत विकास परिषद की उपलब्धियां का आंकड़ों सहित विवरण है साथ ही कैलेंडर और भारत विकास परिषद के केंद्रीय कार्यालय के तिथि पंचांग में गत वर्ष दिव्यांगों को जो उपकरण वितरण हुए उनका फोटो सहित जानकारी प्रकाशित की गई है।
बैठक में बताया गया कि शिविर के संयोजन के लिए मुख्य रूप से भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा से रजनीकांत आचार्य, मनोज माहेश्वरी, भैरूलाल अजमेरा, काशीपुरी वकील कॉलोनी महेश समिति से सुरेश बिडला, घनश्याम हेडा, प्रहलाद न्याति, ओमप्रकाश काबरा को शामिल किया गया। शिविर को लेकर सोशल मीडिया से प्रचार प्रसार किया जाएगा जिला तहसील ग्राम एवं समस्त समाज के प्रभारी को पत्र लिखे गए हैं। लगभग 70 स्थान पर फ्लेक्स से प्रचार प्रसार किया गया है।
शिविर में दिव्यांग जनों को कृत्रिम हाथ व पैर बनाकर लगाए जाएंगे इसके साथ ही वॉकर ,ट्राय साइकिल, छोटी वह बड़ी व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखियां, छड़ी, नेत्रहीनों के लिए स्पेशल इलेक्ट्रिक छड़ी समाज से भी अशोक बुरड़ के सहयोग से वितरित की जाएगी। शिविर में समर्पण भाव की भावना भी देखने को मिलेगी भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के अध्यक्ष 90 वर्ष के डॉक्टर डॉ. डीआर मेहता का भी सहयोग मिलेगा। इसी के साथ समिति के मार्केटिंग मैनेजर केएस पारीक अपना योगदान देंगे। भीलवाड़ा के साथी 28 फरवरी को वृंदावन में और इसके बाद चित्तौड़गढ़ सिरोही अजमेर जालौर आदि स्थानों पर भी शिविर के आयोजन होंगे।
बैठक में काशीपुरी वकील कॉलोनी महेश समिति के अध्यक्ष रामेश्वर काबरा, भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल, सचिव कृष्ण गोपाल सोनी शहर समन्वयक श्याम कुमावत आदि मौजूद रहे।
