दिव्यांग बालको ने खेल में लहराया परचम

X
By - मदन लाल वैष्णव |20 Sept 2024 3:55 PM IST
भीलवाड़ा। स्थानीय सोना मनोविकास केन्द्र के मानसिक दिव्यांग बालको ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से दिव्यांगो हेतु जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय विद्यालय पुलिस लाईन भीलवाड़ा में करवाये गये जिसमें विद्यालय के 19 बच्चो ने अलग- अलग प्रतियोगिताओ में भाग लिया जिसमें 11 बच्चो ने अलग- अलग प्रतियोगिताआ में गोल्ड मैडल, सिल्वर मैडल व कास्य मैडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। संस्था अध्यक्ष श्री प्रेम कुमार जैन ने जीते हुये सभी बच्चो को बधाई दी तथा उन्होने बताया कि हमारे विशेष बच्चे भी किसी से कम नही है मोका मिले तो यह भी कुछ करके दिखा सकते है।
Next Story
