विशेष ग्राम सभा में वीबी–जी राम जी पर हुई चर्चा

विशेष ग्राम सभा में वीबी–जी राम जी पर हुई चर्चा
X

शक्करगढ़ | ग्राम पंचायत बाकरा में बुधवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन उपायुक्त एवं उप शासन सचिव (प्रथम), जयपुर के निर्देशों के क्रम में 24 दिसंबर 2025 को राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित विशेष ग्राम सभाओं के तहत किया गया।

सभा में विकसित भारत अभियान के तहत जागरूकता, रोजगार एवं आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण) तथा वीवी–जी राम जी अधिनियम 2025 को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही विभागीय परिपत्र एवं संलग्न नोट के अनुसार योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुषों ने भी सहभागिता की।

सभा के दौरान ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने, रोजगार से जुड़ने एवं ग्राम विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया। ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं एवं सुझाव रखे।

विशेष ग्राम सभा में सरपंच निशा वीरेंद्र मीना, ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार मीना, कनिष्ठ लिपिक कांता मीना, कृषि पर्यवेक्षक मस्तराम मीना सहित पंचायत कार्मिक मौजूद रहे।

Next Story