जिला अस्पताल परिसर में अव्यवस्था, सड़क पर पड़ी लकड़ियों से एंबुलेंस फंसी

X

भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल । जिले के सबसे बड़े और प्रमुख महात्मा गांधी जिला अस्पताल में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। अस्पताल के मुख्य मार्ग पर बेवजह सड़क पर पड़ी लकड़ियों के कारण मरीजों को लेकर आ रही एंबुलेंसें फंस रही हैं, वहीं आम राहगीरों और वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अस्पताल के सामने सड़क पर लंबे समय से लकड़ियां पड़ी हुई हैं, जिससे सड़क संकरी हो गई है। कई बार तो आपातकालीन स्थिति में पहुंचने वाली एंबुलेंस को निकलने में काफी समय लग जाता है। सवाल यह उठता है कि जब बात मरीजों की जान की हो, तब इस तरह की लापरवाही आखिर क्यों?

पीएमओ को बार-बार अवगत कराने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

स्थानीय लोगों और अस्पताल स्टाफ का कहना है कि इस समस्या को लेकर पीएमओ को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन इसके बावजूद अब तक लकड़ियां नहीं हटाई गईं। इससे प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

राहगीरों और वाहन चालकों को भी हो रही परेशानी

सिर्फ एंबुलेंस ही नहीं, बल्कि अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों के परिजन, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और आम राहगीरों को भी वाहन खड़ा करने और निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे अस्पताल जैसी संवेदनशील जगह पर अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है।

प्रशासन की उदासीनता पर सवाल

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर समय रहते कोई बड़ा हादसा हो गया तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? जिला अस्पताल जैसे महत्वपूर्ण संस्थान के बाहर इस तरह की अव्यवस्था प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाती है।

जनता की मांग

लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि:तुरंत सड़क से लकड़ियां हटवाई जाएं।अस्पताल के बाहर और परिसर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त की जाए।जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।अब देखने वाली बात यह होगी कि जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन इस गंभीर समस्या पर कब तक आंखें मूंदे बैठा रहता है या फिर किसी बड़े हादसे के बाद ही नींद खुलेगी।

Next Story