भीलवाड़ा शहर में बैंकों के बाहर अव्यवस्थित पार्किंग से दिनभर जाम, आमजन हलकान

भीलवाड़ा शहर में बैंकों के बाहर अव्यवस्थित पार्किंग से दिनभर जाम, आमजन हलकान
X

भीलवाड़ा हलचल

शहर में जगह जगह बैंकों के बाहर अव्यवस्थित दोपहिया पार्किंग के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। बैंकिंग समय के दौरान हालात इतने खराब हो जाते हैं कि सड़क का बड़ा हिस्सा पार्किंग में तब्दील हो जाता है। वाहन सड़क पर खड़े होने से आवागमन बेहद धीमा पड़ जाता है और लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है।

बैंकों के आसपास निर्धारित पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्राहक मजबूरी में अपने दोपहिया और चारपहिया वाहन सड़क किनारे खड़े कर देते हैं। इससे न केवल वाहन चालकों को परेशानी होती है बल्कि पैदल चलने वालों के लिए भी रास्ता संकरा हो जाता है। कई स्थानों पर तो फुटपाथ तक वाहनों से घिर जाते हैं, जिससे आमजन को सड़क पर उतरकर चलना पड़ता है।

नागोरी गार्डन क्षेत्र में स्थिति और भी गंभीर बनी हुई है। यहां एक के बाद एक कई बैंक स्थित होने से दिनभर यातायात लगभग अवरुद्ध ही रहता है। सुबह बैंक खुलने से लेकर शाम तक इस क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रहती है। इसी तरह पुर रोड पर भी हालात कमोबेश ऐसे ही हैं, जहां बैंकों के बाहर खड़े वाहनों के कारण सड़क पर लंबी कतारें लग जाती हैं।

जाम की वजह से स्थानीय दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। ग्राहकों को दुकानों तक पहुंचने में दिक्कत होती है, वहीं आसपास रहने वाले लोगों को रोजाना आवाजाही में भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। सबसे चिंताजनक स्थिति तब बनती है जब जाम के दौरान एम्बुलेंस या अन्य आपातकालीन वाहन फंस जाते हैं, जिससे समय पर मरीजों को अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो जाता है।

स्थानीय लोगों और व्यापारियों का कहना है कि यदि समय रहते इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो हालात और बिगड़ सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बैंकों के साथ समन्वय कर स्थायी पार्किंग की व्यवस्था की जाए और यातायात पुलिस द्वारा नियमित निगरानी रखी जाए। लोगों का मानना है कि व्यवस्थित पार्किंग और सख्त यातायात प्रबंधन से जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिल सकती है और शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सकेगी।

Next Story