कन्या महाविद्यालय में छात्रवृत्ति एवं पोषण-स्वास्थ्य विषय पर प्रसार व्याख्यान

कन्या महाविद्यालय में छात्रवृत्ति एवं पोषण-स्वास्थ्य विषय पर प्रसार व्याख्यान
X

भीलवाड़ा,। सेठ मुरलीधर मानसिंह का राजकीय कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को महिला प्रकोष्ठ के तत्त्वावधान में “ छात्रवृत्ति तथा पोषण एवं स्वास्थ्य “ विषय पर प्रसार व्याख्यान प्राचार्य प्रोफेसर सावन कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में आयोजित किए गए। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा अतिथियों के स्वागत- अभिनंदन से हुआ।

कार्यक्रम में प्रोफेसर अनिल सुराणा ने छात्राओं को महाविद्यालय में संचालित विविध राजकीय एवं गैर राजकीय छात्रवृत्तियों की जानकारी दी एवं उन्होंने बताया कि स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होता है। सर्वप्रथम अपना जन आधार अपडेट करावे। अल्प आय वर्ग एवं विविध श्रेणियों कि छात्राओं के लिए भिन्न-भिन्न छात्रवृत्तियों का प्रावधान होता है, जैसे मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति सामान्य श्रेणी की छात्राओं के लिए, उत्तर मैट्रिक, एससी, एसटी एवं ओबीसी की छात्राओं के लिए तथा अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए अलग से योजना है। जिला स्कूटी नोडल अधिकारी सुनीता भार्गव ने बताया कि महाविद्यालय में कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं देवनारायण स्कूटी योजना के अंतर्गत छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाती है।

द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता सुनीता शर्मा ने युवतियों में माहवारी संबंधी विविध समस्याओं जैसे अनियमित माहवारी, महावारी के दौरान तीव्र दर्द, श्वेत प्रदर आदि पर चर्चा परिचर्चा की। अपने व्याख्यान में उन्होंने इन समस्याओं के निवारण के लिए रसोई में उपलब्ध औषधियों के उपयोग के बारे में जानकारी दी।

महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जांगिड़ ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को विविध छात्रवृत्तियों के लिए सजग रहने तथा समय पर आवेदन करने हेतु प्रेरित किया।

Tags

Next Story