गांगलास विद्यालय में छात्राओं को साइकिल वितरण
X
गांगलास / शिवराज शर्मा .कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांगलास में बुधवार को निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्राओं को साइकिल वितरण की गई, जिसके तहत गत वर्ष25साइकिले छात्राओं व इस वर्ष कि24 साइकिले छात्राओं कुल 49 छात्राओं को साइकिलें वितरण की गई, जिसे पाकर छात्राओं के चेहरे के लिए उठे । प्रिंसीपल अशोक कुमार सुहिल ने बताया कि आसींद ब्लॉक के अंतर्गत गांगलास विद्यालय में बुधवार को कक्षा 9 में अध्यनरत छात्रों को साइकिल वितरण की गई जिसमें से सत्र 2022-23 की व वर्ष 2023-24 की छात्राओं 49 को साइकिल वितरण की गई, इस दौरान प्रिंसिपल अशोक कुमार सुहिल, व्याख्याता महावीर प्रसाद जाट, , आदि मौजूद रहे
Next Story