ठंड से राहत के लिए रेन बसेरों में कंबल वितरण

ठंड से राहत के लिए रेन बसेरों में कंबल वितरण
X

भीलवाड़ा। प्रदेश में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला युवा अग्रवाल सम्मेलन, भीलवाड़ा कार्यकारिणी द्वारा लोकसभा सांसद दामोदर अग्रवाल के सान्निध्य एवं मार्गदर्शन में शहर के रेन बसेरों में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए।

युवा जिलाध्यक्ष दिनेश कामलिया ने बताया कि सांसद दामोदर अग्रवाल ने पूर्व में रेन बसेरों के सुचारू संचालन एवं प्रत्येक नागरिक को ठंड से सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश प्रशासन को दिए थे। सांसद की इसी भावना से प्रेरित होकर जिला युवा अग्रवाल सम्मेलन की संपूर्ण कार्यकारिणी के सहयोग से रेन बसेरों में असहाय लोगों को कंबल वितरण का कार्य संपन्न किया गया।

युवा प्रदेश अध्यक्ष अमित नागौरी ने बताया कि नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी द्वारा सांसद दामोदर अग्रवाल से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया गया एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सांसद महोदय ने उपस्थित सदस्यों को समाज की महत्वपूर्ण आवश्यकता बताते हुए शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहायता करने और समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने का संदेश दिया। उन्होंने प्रत्येक परिवार को संबल प्रदान करने पर विशेष जोर दिया। साथ ही नवनियुक्त जिला पदाधिकारी युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल को नियुक्ति की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

युवा महामंत्री कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में भीलवाड़ा नगर निगम के पार्षद ओम साईं राम पाराशर, प्रदेश कार्यकारिणी से हरीश अग्रवाल, सुमित सिंगला तथा जिला कार्यकारिणी के मनीष कुंपावत, जय अग्रवाल, भरत अग्रवाल, सत्य प्रकाश लोहिया, कमलेश अग्रवाल एवं विवेक गोयल सहित अन्य कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।

Tags

Next Story