सेवा बस्तियों में कंबल वितरण, सामाजिक जागरूकता पर संवाद

भीलवाड़ा नगर की दो सेवा बस्तियों में राष्ट्र सेविका समिति द्वारा शीतकालीन सेवा गतिविधि के अंतर्गत कुल 60 कंबलों का वितरण किया गया। यह सेवा कार्य विभाग सेवा प्रमुख नैना जी सोनी एवं जिला सेवा प्रमुख बसंता जी पारासर की योजना एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
समिति की सेविकाएँ नियमित रूप से इन सेवा बस्तियों में संपर्क में रहती हैं। विभिन्न अवसरों जैसे कन्या पूजन, संक्रांति, दीपावली, होली एवं अन्य त्योहारों पर सेविकाएँ बस्तीवासियों से मिलती हैं तथा बच्चों की शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर संवाद करती रहती हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम स्वरूप बस्तियों में व्यवहारिक परिवर्तन भी दृष्टिगोचर हो रहा है।
इस अवसर पर राष्ट्र स्वयंसेवक संघ की योजना के अंतर्गत संचालित पंच परिवर्तन विषय पर भी बस्तीवासियों के साथ चर्चा की गई , निश्चित होगा परिवर्तन गीत का एक पेरे ग्राफ़ भी दोहरान करवाया कार्यक्रम में समिति के अन्य दायित्ववान कार्यकर्ता रेखा सोनी , माया लड्ढा , संगीता राजपूत , मधु मनिहार, खुशी भरावा,प्रीति जैन , मनीषा जाजू उपस्थित रहे ।
