विद्यालय में खेल सामग्री वितरण की

गुवारड़ी (जिला - भीलवाड़ा)। मिनोवा रुनाया के वित्तीय सहयोग और प्रयत्न संस्था के संयुक्त प्रयास से आज ग्राम पंचायत गुवारड़ी स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना और उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।
आयोजित समारोह में मिनोवा रुनाया के सीएसआर अधिकारी श्री सोमवीर जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ प्रयत्न संस्था के कार्यक्रम अधिकारी कजोड़ जांगिड़, सामुदायिक कार्यकर्ता दुर्गा कंवर एवं अंकित छिपा भी मौजूद रहे। विद्यालय की प्रिंसिपल महोदया तथा अन्य शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार की खेल सामग्री—जैसे क्रिकेट किट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन सेट तथा अन्य खेल उपकरण—स्कूल को सौंपे गए। इस पहल से विद्यार्थियों में खुशी का माहौल देखने को मिला।
सीएसआर अधिकारी श्री सोमवीर जी एवं प्रयत्न संस्था के कार्यक्रम अधिकारी कजोड़ जांगिड़ ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास में मदद करते हैं, बल्कि बच्चों में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। वहीं प्रयत्न संस्था के प्रतिनिधियों ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को और अधिक अवसर प्रदान किए जाते रहेंगे।
