सवाईपुर में पुलिस निगरानी में यूरिया खाद का वितरण, किसानों की भारी भीड़

सवाईपुर में पुलिस निगरानी में यूरिया खाद का वितरण, किसानों की भारी भीड़
X

सवाईपुर (सांवर वैष्णव)। सवाईपुर कस्बे में शनिवार को यूरिया खाद का वितरण किया गया। किसानों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस की निगरानी में खाद का वितरण किया गया।

रबी के सीजन में गेहूं, जौं, चना और सरसों की फसल के लिए यूरिया खाद को लेकर किसानों को बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। गत दिनों कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा सवाईपुर से होकर गुजरे, इस दौरान ग्रामीणों और विभिन्न संगठनों द्वारा किसानों ने समय पर यूरिया खाद उपलब्ध करवाने की मांग की थी।

शुक्रवार को सवाईपुर में निजी संस्था में खाद पहुंचा, जिसका वितरण शनिवार सुबह से शुरू हुआ। दुकान पर प्रातः 7 बजे से ही किसान कड़ाके की सर्दी में पहुंचे। कतारें इतनी बढ़ गईं कि नेशनल हाईवे तक फैल गईं।

किसानों की भीड़ को देखते हुए सवाईपुर चौकी पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस कांस्टेबल रजनीश कुमार और संदीप कुमार पहुंचे और पुलिस की निगरानी में खाद का वितरण सुनिश्चित किया गया। 640 यूरिया खाद के कट्टे के लिए 900 से अधिक किसान पहुंचे।

इस दौरान कृषि पर्यवेक्षक किशन गुर्जर, संचालक हिमांशु श्रोत्रिय सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Tags

Next Story