जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण

भीलवाड़ा - राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के एक्शन प्लान के अनुसार आज श्री अभय जैन (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), एवं श्री विशाल भार्गव - सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला कारागृह ,भीलवाडा का आकस्मिक निरीक्षण किया।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री अभय जैन ने जेल अधीक्षक श्री भैरू सिंह राठौड एवं जेल चिकित्सक श्री अभीषेक शर्मा से बंदियो क े स्वास्थय तथा उनको दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली एवं बंदियो की स्वास्थय संबधी शिकायत के त्वरीत समाधान हेतु निर्देशित किया एवं जेल परिसर में स्थित रसोईघर का भी निरीक्षण कर बंदियो को दिये जा रहे भोजन की गुणवता की भी जांच की गई।
विधिक सेवा शिविर में जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री अभय जैन ने बंदियों को संबाधित करते हुए कहा कि जिन बंदियों के अधिवक्ता नहीं हैं वे प्राधिकरण से अधिवक्ताओं की निःशुल्क सेवा एव अन्य यथोचित कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं ।
इस अवसर पर चांदमल उमराव देवी चपलोत चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में डाॅ. कुमुद लता जी महाराज सा एवं अन्य साध्वी जी का भीलवाडा जेल परिसर में प्रवचन हुआ। साध्वी प्रभुखा जी ने कैदियों को आत्मा शुद्वी के लिए ईश्वर का ध्यान करेें व भविष्य में अच्छे मार्ग पर चलेे जिससे आगे का भविष्य उज्जवल हो सके ।
जेल अधीक्षक भैरू सिंह ने आमुखीकरण कार्यक्रम के तहत नये आने वाले बंदियों को जेल व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी नहीं होने से बहुत सी परेशानीयो को सामना करना पडता हैं । इस परेशानी को दूर करने हेतु नये बंदियों को प्रतिदिन शाम को जेल प्रशासन द्वारा बंदियो को दी जाने वाली एसटीडी, केन्टीन , मुलाकात व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी जाती है।
इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री विशाल भार्गव एवं सीजेएम श्री नगेंद्र सिंह, ट्रस्ट के सम्पत राज चपलोत, कांतिलाल जैन, देवी लाल गुर्जर, शिवनारायण बाल्दी, ललित सोमाणी जेलर हिरा लाल गूर्जर, स्वीटी स्टेला , मनोज व्यास, विकास गायरी,जनार्दन उपाध्याय एवं अन्य उपस्थित थे ।