जिला अभिभाषक संस्था अध्यक्ष सिंह का सिख समाज ने किया स्वागत

जिला अभिभाषक संस्था अध्यक्ष  सिंह का सिख समाज ने किया स्वागत
X

भीलवाड़ा -जिला अभिभाषक संस्था के हाल ही में संपन्न चुनाव में अधिवक्ता उम्मेद सिंह के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर सिख समाज द्वारा न्यायालय परिसर में उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

समाज के इकबाल सिंह ने बताया कि इस अवसर पर सिख समाज के प्रतिनिधियों ने फूल-मालाएं पहनाकर, गुलदस्ता भेंट कर तथा मिठाई बांटकर ख़ुशी व्यक्त की।

स्वागत समारोह के दौरान समाज के सदस्यों ने कहा कि उम्मेद सिंह का अध्यक्ष पद पर चयन अधिवक्ता समुदाय के साथ-साथ सर्व समाज के लिए भी गर्व का विषय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में जिला अभिभाषक संस्था और अधिक सशक्त होगी तथा अधिवक्ताओं के हितों की मजबूती से रक्षा होगी।

इस अवसर पर गौरव नागपाल, ऋषिपाल सिंह, मनप्रीत सोनी, रणजीत सिंह, इकबाल सिंह सहित अनेक गणमान्य अधिवक्ता एवं समाजजन उपस्थित रहे। सभी ने उम्मेद सिंह को शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल एव प्रेरणादायी कार्यकाल की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।

उम्मेद सिंह ने स्वागत के लिए सिख समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सभी अधिवक्ताओं के सहयोग से संस्था को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास करेंगे।

Tags

Next Story