श्रीपुरा में जिला चिमनी भट्टा ईंट एसोसिएशन की बैठक आयोजित

श्रीपुरा में जिला चिमनी भट्टा ईंट एसोसिएशन की बैठक आयोजित
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे के निकटवर्ती जीवा का खेड़ा ग्राम पंचायत के श्रीपुरा में सोमवार को एवन ईट उद्योग पर जिला चिमनी भट्टा ईंट एसोसिएशन की बैठक संरक्षक फतेसिंह सिंह व नेमीचंद चन्द व जिला अध्यक्ष संजय कुमावत की अध्यक्षता मे आयोजित हुई। सचिव दिनेश पारीक व उपाध्यक्ष लादू लाल पहाड़िया ने जयपुर में आयोजित राजस्थान प्रदूषण मण्डल की बैठक का हवाला देते हुए मुख्य रूप से एन जी टी द्वारा ईंट भट्टे को जिग जेक प्रणाली में संचालित करना व 1 जनवरी से 30 जून तक ही भट्टो को चलाने की अनुमति मिलने की पूर्ण रूप से कार्य प्रणाली लागू होगी। इस पर सभी मालिकों की राय ली जाकर अध्यक्ष संजय कुमावत ने सभी की राय जानने के बाद अपना निर्णय सुनाते हुए जनवरी से जून तक चलाने का निर्णय लिया गया। एवं कई निर्णय लिए गए जैसे कि खनिज रॉयल्टी को 6 माह कराने , लेबर ठेकेदार द्वारा भट्ठा मालिक से जालसाजी करने पर एसोसिएशन द्वारा कारवाई करवाने , आवा काजवा भट्टे को भी 6 माह संचालन करवाने ओर जिले के सभी भट्टे पर लेबर की मजदूरी एक समान करने जैसे निर्णय सर्व सहमति से पारित किए गए। इस मौके पर शिव सिंह रुपाहेली,गोपाल माली, प्रेम सिंह,विनोद सोनी, जगदीश जाट, हस्तीमल जैन,मुस्ताक खान ,शिव सिंह ,रामेश्वर लाल, जगदीश दाधीच, वसीम अकरम,राकेश जैसवाल, मिंटु खा, मुकेश शर्मा , बजरंग सिंह सहित जिले भर से आये भटटा मालिकों ने ऐसोसिएशन के निर्णयों की अनुपालना में अपनी सहमति प्रदान की एव संगठन की मजबूती के लिए अग्रणी कार्य कराने का सुझाव दिया। एन जी टी के नियमों मे काम करने एवं एसोसियशन से सहयोग की दिलाने की बात रखी। बैठक के बाद सभी भट्ठा मालिकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर भाईचारा दिखाते हुए होली मिलन समारोह मनाया। उपाध्यक्ष लादु लाल और सचिव दिनेश पारीक और खजांची विनोद सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Next Story