हमीरगढ‌ इको पार्क का जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण ‌ किया

भीलवाड़ा। मीरगढ‌ इको पार्क का जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण ‌ किया । यह जानकारी देते इको पार्क प्रभारी हरि शंकर विश्नोई ने बताया कि क्षेत्र के वन्य जीव प्रेमियों द्वारा बार-बार यह मांग उठाई जा रही है कि लेंटाना झाड़ियां वन एवं वन्य जीवों के आहर विहार एवं वनस्पति के लिए गंभीर संकट बनी हुई जिसे लेकर जिला कलेक्टर नमित मेहता एवं पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत नेऔचक निरीक्षण के दौरान तहसीलदार हमीरगढ विपिन चौधरी को लेंटाना उन्मूलन के लिए नगर पालिका हमीरगढ द्वारा महानरेगा मे आवश्यक प्रस्ताव लेकर लेंटाना उन्मूलन करने के निर्देश दिए।पीपुल फोर एनीमल अध्यक्ष सत्यनारायण व्यास ने लोक सभा चुनाव से पूर्व भी लेंटाना मुक्ति हेतु नरेगा के तहत नगर पालिका से कार्य पुनः शुरू करवाने की मांग को दोहराया था । निरीक्षण के दौरान लव कुश वाटिका,झूले ,बाली स्विंग ,सनसेट पोइंट ,केमपिग साइट एवं विकास कार्य का जायजा लिया व वन्य जीवो को विचरण करते हुए देखकर सराहना की। वन सुरक्षा एंव प्रबंध समिति हमीरगढ के अध्यक्ष राव युग प्रदीप सिंह ने भी घायल वन्य जीवो के रेस्क्यू हेतु वाहन उपलब्ध कराने की भी मांग की।

Next Story