जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने स्वयंसिद्धा 2025 मेले का किया शुभारंभ

जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने स्वयंसिद्धा 2025 मेले का किया शुभारंभ
X



भीलवाड़ा । माननीय उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा मंगलवार को जिले के दौरे पर रहे। उपमुख्यमंत्री डॉ बैरवा ने सर्वप्रथम जिले के अग्रवाल भवन में लघु उद्योग भारती द्वारा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से स्वयंसिद्धा 2025 मेले का अवलोकन किया एवं सभी महिला उद्यमियो का उत्साहवर्धन किया। इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री डॉ बैरवा नगर निगम सभागार में लघु उद्योग भारती द्वारा महिला सशक्तिकरण थीम पर आयोजित सेमिनार में पहुंचे ।

समारोह में सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री डॉ बैरवा ने कहा कि विकसित भारत की संकल्पना मातृ शक्ति के स्वावलम्बी होने से है। उन्होंने कहा की लघु उद्योग भारती महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र मे एक विशेष एवं महती भूमिका मे है। स्वयंसिद्धा जैसे आयोजनों के माध्यम से महिलाओ को अपने उत्पादों को बाजार दिलाने का कार्य कर रही है, यह महिला उद्यमियों के आत्मविश्वास को भी पुष्ट करेगा। उन्होंने इस अभिनव प्रयोग की प्रशंसा की ।

कार्यक्रम में भारतीय रक्षा अनुसंधान संस्थान (डीआरडीओ) की वैज्ञानिक डॉ मीना मिश्रा ने कहा कि महिलाओं एवं बच्चियों के लिए बहुत संभावना है उन्हें दृढ़ संकल्प के साथ बड़े मक़ाम हासिल करने है । निजी अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि हमारी टीम को बहुत बार ऐसे चैलेंज मिले है जिसके बारे में हमारे पास कुछ भी जानकारी नहीं होते हुए भी हमने पूरा किया है, सेमी कंडक्टर चीप तैयार करना इस चैलेंज का एक उदाहरण है।

सांसद श्री दामोदर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि लघु उद्योग भारती आज उद्यमी और सरकार के मध्य सेतु का काम कर रहा है। भारत सरकार आज माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में महिला स्वावलंबन को बल देने हेतु कार्य कर रही है। कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं स्वयसिद्धा आयाम की प्रमुख अंजू सिंह ने बताया कि लघु उद्योग भारती के मेले प्रोडक्ट को मार्केट तक पहुंचाने का काम करता है। इसके अलावा हम उद्योग व्यवसाय के लिए लोन की सरकारी एवं बैंक स्कीम लोगो तक जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते है।

इस दौरान भीलवाड़ा जिले की इकाई अध्यक्षा पल्लवी लड्ढा ने बताया कि लघु उद्योग भारती महिला इकाई भीलवाड़ा द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्वयसिद्धा मेले में महिला शक्ति के प्रयासों को प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया है। सेमिनार में अनेक महिला सी ए एवं डॉक्टर का सम्मान भी किया गया साथ ही समाज में महिलाओं द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए भी अनेक महिलाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिले के विधायक श्री अशोक कोठारी, जनप्रतिनिधि श्री प्रशांत मेवाडा, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य चंदा मूंदड़ा, सरिता अग्रवाल, रेखा इनानी, आशा सोमानी, आशा अग्रवाल, शोभा डाड, सुमित्रा हुरकुट, रीटा गोयल, रक्षा जैन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन रीना डाड एवं शिखा भदादा ने किया।

जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने स्वयंसिद्धा 2025 मेले का किया शुभारंभ

इसके पूर्व मंगलवार प्रातः जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू एवं एसपी श्री धर्मेंद्र सिंह यादव सहित लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री प्रकाश चंद्र ने मंगलवार को प्रातः स्वयंसिद्धा 2025 मेले का शुभारंभ किया। मेले में लघु उद्योग भारती की सचिव एवं कन्वीनर नीता बंसल ने बताया कि प्रदर्शनी में भीलवाड़ा के अलावा जोधपुर, जयपुर, ब्यावर, अलवर, कोटा, राजसमंद, किशनगढ़ से हैंडीक्राफ्ट, ज्वेलरी, साड़ी, कुर्ती, होम डेकोर, हैंडलूम, राखी, पोशाक, गिफ्ट आइटम, गृह निर्मित चॉकलेट आदि की 70 स्टॉल है। इसके अलावा बच्चों एवं बड़ों के लिए स्वादिष्ट फूड स्टॉल है। प्रदर्शनी में वोकल फोर लोकल पर जोर है। अध्यक्ष पल्लवी लड्ढा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी मेला बुधवार को भी रहेगा।

Tags

Next Story