जिला कांग्रेस कमेटी व कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ 17 को करेंगे विरोध प्रदर्शन

भीलवाड़ा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 17 अप्रैल 2025 को किला रोड स्थित आयकर विभाग के सामने प्रातः 10:30 पर केंद्र की सरकार के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विरोध प्रदर्शन एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
जिला कांग्रेस के संगठन महासचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा राजनीतिक विद्वेष के कारण अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर सभी लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रखकर विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी, विपक्ष नेता राहुल गांधी जी तथा अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मनमाने तरीके से कार्रवाई करते हुए ईडी द्वारा चार्जशीट पेश की गई है जो केवल राजनीतिक प्रतिशोध के कारण केंद्र सरकार के इशारे पर की गई है।
इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल, 2025 को किला रोड स्थित आयकर स्थित आयकर भवन के सामने विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा धरना
प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी करेंगे। विरोध प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी एवं विधायक गणेश गोगरा जी, पूर्व कैबिनेट मंत्री उदयलाल जी आंजना, पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जी जाड़ावत, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जी विधूड़ी, पूर्व विधायक शंकरलाल जी बैरवा, बड़ीसादड़ी कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीलाल जी जिला कांग्रेस के संगठन महासचिव महेंद्र शर्मा सहित जिले के विधानसभा प्रभारी भाग लेंगे
उक्त विरोध प्रदर्शन में एआईसीसी सदस्य/पीसीसी सदस्य/प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारीगण/सांसद प्रत्याशी/ पूर्व सांसद/विधायक/विधायक प्रत्याशी/ पूर्व विधायक/पूर्व जिलाध्यक्ष/जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण/प्रधान/उप प्रधान/ब्लॉक अध्यक्ष व कार्यकारिणी/ मंडल अध्यक्ष व कार्यकारिणी /पूर्व जिला प्रमुख/ पूर्व उप जिला प्रमुख/ प्रधान/उप प्रधान/पूर्व प्रधान/ पूर्व उप प्रधान/नगर निकाय अध्यक्ष//उपाध्यक्ष/पार्षद/पूर्व पार्षद/पूर्व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण/पुर्व ब्लॉक अध्यक्ष/जिला परिषद् सदस्य/ पंचायत समिति सदस्य/अग्रिम संगठनो के सेवादल कांग्रेस ,युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई एवं विभागो और प्रकोष्ठो के अध्यक्षगण व कार्यकारिणी/वरिष्ठ कांग्रेसजन तथा पंच सरपंच को अपने साथियों सहित जिले के कार्यकर्ता शामिल होंगे