इफको द्वारा जिला सहकार गोष्ठी आयोजित, उर्वरकों के अग्रिम भंडारण और नैनो उर्वरकों पर जोर

भीलवाड़ा |इफको द्वारा जिला सहकार गोष्ठी का आयो बारानी कृषि अनुसंधान केंद्र, आरजिया के सभा कक्ष मे किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामनिवास गढवाल, निदेशक, इफको नई दिल्ली, अध्यक्षता विनोद कुमार जैन, सन्युक्त निदेशक, कृषि विस्तार कृषि विभाग जिला परिषद, भीलवाडा, विशिष्ट अतिथि आलोक कुमार चौधरी, प्रबंध निदेशक, दी सेन्ट्रल कोऑपरेटिव बैंक, भीलवाडा, डॉ ललित छाता, वरिष्ठ वैज्ञानिक, बारानी कृषि अनुसंधान केंद्र, आरजिया, श्रवण लाल कुमावत अधिषाशी अधिकारी, दी सेन्ट्रल कोऑपरेटिव बैंक, भीलवाडा, आशुतोश मेहता सहायक अधिषाशी अधिकारी, दी सेन्ट्रल कोऑपरेटिव बैंक, भीलवाडा, डॉ के.सी. नागर, प्रोफेसर बारानी कृषि अनुसंधान केंद्र, आरजिया, लाला राम चौधरी उप क्षेत्रीय प्रबन्धक इफको भीलवाडा, इफको RGB मुकेश पालिवाल, रामधन जाट, इंद्रा झंवर, राज कुमार शर्मा तथा जिले की 100 ग्राम सेवा सहकारी समितिया व क्रय विक्रय सहकारी समितिया उपस्थित रही। जिले में अच्छी वर्षा को देखते हुए उर्वरको का अग्रिम भण्डारण किया जाने पर चर्चा हुई तथा मुख्य अतिथि रामनिवास गढवाल इफको निदेशक नई दिल्ली द्वारा सभी सहकार बंधुओ को किसानो हेतु खाद, बीज व दवाई सही गुणवता की रखने पर जोर दिया तथा जिले को माह सितम्बर 2025 में इफको यूरिया व डी.ए.पी. की रैंक आवंटन का आशवासन दिया।
विनोद कुमार जैन, सन्युक्त निदेशक, कृषि विस्तार, जिला परिषद कृषि विभाग द्वारा समितियो को लाईसेंस अपडेट करने व समय से पोस मशीनो से उर्वरक बिक्री पर जोर दिया। आलोक कुमार चौधरी प्रबंध निदेशक, दी सेन्ट्रल कोऑपरेटिव बैंक, भीलवाडा ने सभी समितियों को उर्वरको की कमी को देखते हुए सतर्क रहने हेतू आगाह किया तथा समितियो के व्यवसाय बढ़ाने पर जोर दिया।
उप क्षेत्रीय प्रबंधक इफको भीलवाडा लाला राम चौधरी ने मंच संचालन किया तथा बताया की इस वर्ष अच्छी वर्षा होने के कारण रबी सीजन में बुआई रकबा बढेगा जिससे सहकारी समितियो को उर्वरक अग्रिम भण्डारण करके किसानो को राहत देनी चहिए तथा पावर प्रजेंटेशन से नैनो उर्वरको का प्रशिक्षण दिया। तथा उर्वरक कमी को देखते हुए नैनो डी.ए.पी. से 5 एम.एल प्रति किग्रा बीज उपचरित कर बुआई करने पर जोर दिया तथा दानेदार डी.ए.पी. की मात्रा आधी कर बुआई करने की अपील की तथा फसलो में 30 से 35 दिन बाद नैनो डी.ए.पी. व नैनो यूरिया का 4 एम.एल प्रति लीटर के हिसाब से स्प्रे करने से फसलो का उत्पादन बढाया जा सके। कार्यक्रम में उपस्थित जिले के पांच प्रगतिशील किसान हरी लाल जाट सराना, मोहम्मद हुसैन मंसुरी सुवाणा, चेतन लाल गुर्जर परा, लोकेंद्र सिंह राठोड सिडियास, युसुब मोहम्मद मंसुरी स्वरुपगंज, द्वारा अपने खेत पर प्रयोग किये गये नैनो उर्वरको के परिणाम व केसे प्रयोग किया बताया तथा नैनो उर्वरको प्रयोग से अच्छी फसल हुई तथा फसल में कीडे व बीमारी भी कम आई। ओर बताया की नैनो उर्वरको के प्रयोग से मिट्टी में भी सुधार हुआ तथा उत्पादन भी बढ़ा।
