जिला निर्वाचन अधिकारी की बैठक संपन्न

भीलवाड़ा, । राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदान केंद्रों के लिए बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं की नियुक्ति के संबंध में जानकारी दी। बैठक में बीएलए के निर्वाचन कार्यो के संबंध में व उनके दायित्वों के संबंध में जानकारी साझा की गई।
आयोजित बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन संबंधित फेक न्यूज़ की निगरानी के संबंध में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति के बारे में भी जानकारी दी गई। निर्वाचन संबंधित फेक न्यूज़, भ्रामक खबरों की पहचान कर इस प्रकार की खबरों के तुरंत रोकथाम के लिए जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन व निगरानी समिति के कार्यों के बारे में बताया गया।
बैठक में मतदाताओं की सुविधाओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्मित आईटी एप्लीकेशंस के बारे में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग की विभिन्न आईटी एप्लिकेशन्स जिनसे मतदान प्रक्रिया को सुविधाजनक और पारदर्शी बनाने में मदद करते हैं, के बारे में जानकारी दी गई। इनमें वोटर पोर्टल, वीएचए एप, सक्षम, सी विजिल एप, वोटर टर्नआउट ऐप, सुविधा एप, कैंडिडेट एप सहित अन्य आईटी एप्लीकेशन शामिल हैं।
बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा, प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी भीलवाडा उम्मेद सिंह, गोपाल तेली, आईएनसी से मुश्ताक अली मंसूरी, चन्द्र प्रकाश अमरवाल, गौरीशंकर दायमा, बहुजन समाज पार्टी से रामेश्वर लाल बैरवा, रामेश्वर लाल जाट, किशन लाल कीर, बीएसपी से कैलाश चन्द्र राव, प्रतिनिधि आम आदमी पार्टी रणजीत सिंह कारोही, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट) से मोहम्मद हुसैन कुरैशी, एपीआरओ इशांत काबरा आदि मौजूद रहे।